राजनांदगांव रनर्स टीम का हिमालयन खारदुंगला चैलेंज मेराथन में शानदार प्रदर्शन
राजनांदगांव
लेह-लद्दाख के खारदुंगला पास पर 17000 फीट की ऊंचाई में स्थित विश्व की सबसे ऊंची सड़क पर शून्य डिग्री से नीचे की बफीर्ली ठंड में आयोजित 72किमी लंबी भारत की सबसे कठिन मैराथन हिमालयन खारदुंगला चैलेंज में राजनांदगांव रनर्स के मुरली खंडेलवाल के पुत्र सुभाष खंडेलवाल, गौरव पारख के पुत्र गौतम पारख एवं राहुल बोहरा के पुत्र जेठमल बोहरा ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए लगभग 12-13 घंटे लगातार दौड़ कर 72किमी की रेस पूरी की। इस रेस को पूर्ण करने वाले राजनांदगांव रनर्स एवं छत्तीसगढ़ के ये प्रथम 3 सदस्य हैं। टीम राजनांदगांव रनर्स अपने तीनों साथियों को इस उपलब्धि की हार्दिक बधाई देती है एवं उज्जवल भविष्य की कामना करती है।