November 28, 2024

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव 10 जुलाई को होगा, कांग्रेस विधायक के भाजपा में जाने से खाली हुई थी सीट

0

अमरवाड़ा

छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होगा। 13 जुलाई को मतगणना होगी। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा जॉइन कर ली है।

 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से यह सीट खाली थी। अब उप चुनाव की तारीख घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होगी।

ये है पूरा शेड्यूल

चुनाव आयोग के मुताबिक अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी हो जाएगी। 21 जून तक उम्मीदवार नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं। 24 जून को स्क्रूटनी की जाएगी। साथ ही 26 जून तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 10 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी। वहीं, 13 जुलाई को रिजल्ट आ जाएगा। 15 जून तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई सीट

अमरवाड़ा विधानसभा सीट आदिवासी बाहुल्य है। इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर थी, इसके बावजूद कांग्रेस को जीत मिली। हालांकि लोकसभा चुनाव से ऐन पहले यहां से विधायक कमलेश शाह ने पाला बदल लिया। वह बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद यहां उपचुनाव की स्थिति बनी है।
बीजेपी कमलेश शाह पर ही दांव लगाएगी

वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में बीजेपी अमर विधानसभा सीट से कमलेश शाह को ही मौका दे सकती है। कांग्रेस छिंदवाड़ा लोकसभा पर हार का बदला लेने के लिए किसी धाकड़ उम्मीदवार को मौका देगी। शाह के पाला बदलने के बाद छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर पूरा खेल पलट गया था। इसके बाद कांग्रेस बदला लेने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *