November 24, 2024

राजस्थान-जयपुर में जीजा के घर से साले ने की डेढ़ करोड़ की लूट, नाकाबंदी के दौरान एक पकड़ाया

0

जयपुर.

जयपुर के रेनवाल में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बदमाश से डेढ़ करोड़ रुपये से भरा बैग बरामद किया। इस घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब पुलिस ने बाइक सवार चार युवकों को रोकने की कोशिश की। अंधेरे का फायदा उठाकर तीन युवक फरार हो गए लेकिन चौथा मनोज रेगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें 500-500 रुपये के नोटों की अनगिनत गड्डियां पाई गईं।

नोटों की गिनती के लिए थाने में मशीन मंगवाई गई, जिससे पता चला कि बैग में कुल 1 करोड़ 47 लाख 41 हजार 600 रुपये थे। रेनवाल थाने के सीआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि खाटूश्यामजी के बंशीलाल ने अपने साले विकास पर घर से करोड़ों रुपये चुराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। बंशीलाल ने बताया कि उसने कुछ साल पहले जमीन बेची थी और दूसरी जमीन खरीदने के लिए धनराशि घर में रखी थी। विकास और उसके साथियों ने इस धनराशि पर नजर डालकर लूट का प्लान बनाया। नाकाबंदी के दौरान फरार बदमाशों में विकास भी शामिल था, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि रेनवाल पहुंचने पर बदमाशों को रोका गया और खाटूश्याम थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फरार बदमाशों की तलाश जारी है, जबकि गिरफ्तार मनोज रेगर को खाटूश्याम पुलिस के हवाले कर राशि जब्त कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *