बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पप्पू बताया, राहुल ने किया पलटवार
पटना
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पप्पू बताया है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी दया के पात्र हैं। वह भ्रष्टाचारियों और आतंकवादियों का पांव पकड़कर चुनाव में जीतने की मानसिकता रखते हैं। हिम्मत थी तो केरल से क्यों भाग गए थे? उन्हें इतना आत्मविश्वास है तो अमेठी से नामांकन क्यों नहीं किया? उन्हें(राहुल गांधी) इस बात का डर आज भी है कि वे अगली बार चुनाव जीत भी पाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि दया के पात्र राहुल गांधी देश विरोधी गतिविधियों से सहयोग लेने वाले हैं।
'देश को गरीब रखने वाले लोग एक मंच पर आकर खड़े हुए'
दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि अगर मेरी बहन(प्रियंका गांधी) वाराणसी से लड़ गई होती तो आज हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से वाराणसी का चुनाव हार जाते। विजय सिन्हा ने कहा कि चुनाव में देश को गरीब रखने वाले लोग एक मंच पर आकर खड़े हुए। देशभक्त प्रधानमंत्री को रोकने की कोशिश, लेकिन देश की जनता ने अपने वोट से नरेंद्र मोदी का समर्थन किया और उन्हें प्रधानमंत्री बनाया। फारूक अब्दुल्ला के बयान पर विजय सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस भाषा में समझ में आता है, उसी भाषा में जवाब दिया है। देश आतंकवाद से मुक्त हो जाएगा, जब उन छिपे हुए देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिनकी वजह से आतंकवादी देश में घुसते हैं।
'केकई और मंथरा के कारण परिणाम कम हुआ'
रोहिणी आचार्य को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि सेंटीमेंट के भरोसे परिवारवाद को बढ़ावा देने का काम किया था। शाहाबाद में जो घटना हुई उसका परिणाम है। नहीं तो जीरो पर आउट होते लोग। समीक्षा बैठक पर विजय सिन्हा ने कहा कि बीजेपी में मौजूद केकई और मंथरा के कारण परिणाम कुछ कम हुआ है। केकई और मंथरा की मानसिकता वाले लोग के कारण बीजेपी को थोड़ी सी हार का सामना करना पड़ा है, मगर 2025 में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।