November 30, 2024

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन आज से भरे जाएंगे

0

भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले से कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार से नामांकन जमा किए जाएंगे।

छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने 29 मार्च को बीजेपी जॉइन की थी। कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद इस सीट पर चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 14 जून से 21 जून तक नामांकन भरने का समय तय किया है। नामांकन पत्रों की जांच का काम 24 जून को होगा और 26 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके 15 दिन बाद 10 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी और 13 जुलाई को मतगणना के बाद परिणाम आ जाएंगे।

 भाजपा में शामिल हुए कमलेश शाह अमरवाड़ा विधान सभा चुनाव में भाजपा की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी होंगे। टिकट के एलान के बाद भाजपा कार्यकर्ता ने जमकर जश्न मनाया।अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कमलेश शाह 18 जून को दोपहर 11:00 बजे, रिटर्निंग आफ़िसर कार्यालय अमरवाड़ा में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

नामांकन रैली व आमसभा को संबोधित करेंगे

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , छिन्दवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू , राज़्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, प्रदेश संगठन महामंत्री माननीय हितानंद शर्मा, मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल, पीएचई मंत्री संपतिया उईके, वन मंत्री विजय शाह,भाजपा ज़िलाध्यक्ष शेषराव यादव , नामांकन रैली व आमसभा को संबोधित करेंगे।

10 जुलाई को होगा मतदान, 14 जून से भरे जाएंगे नामांकन

उप चुनाव के लिए 14 जून से नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे, 24 जून नाम निर्देशन भरने की अंतिम तारीख है। 26 जून नाम वापसी की अंतिम तारीख रहेगी। 10 जुलाई 2024 को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी।सुखदेव पांसे व सुनील जायसवाल को सौंपी जिम्मेदारीछिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उप चुनाव हेतु दो प्रभारी भी मनोनीत किए जा चुके हैं जो जल्द ही छिन्दवाड़ा पहुंचकर सर्वसम्मति से उम्मीदवार का चयन करेंगे।

उप चुनाव की तारीखों का ऐलान

कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व से ही जमीनी स्तर पर डटे हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा उप चुनाव के लिये नियुक्त किये गये प्रभारीगण जल्द ही स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर प्रत्याशी के नाम पर चर्चा करेंगे जिसके उपरांत पूर्व सीएम कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष सर्वसम्मति से प्रत्याशी के नाम का चयन कर प्रस्ताव नेताद्वय के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

राजीव कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे व पूर्व विधायक सुनील जायसवाल को अमरवाड़ा विधानससभा उप चुनाव के लिये प्रभारी मनोनीत किया है। वहीं अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक व प्रभारीगण उपस्थित रहे जिसमें चुनावी रणनीति के साथ ही पदाधिकारियों को सौंपी जाने वाली जिम्मेदारियों पर मंथन किया गया।

उपचुनाव को लेकर हुई बैठक

भारतीय जनता पार्टी मंडल सिंगोड़ी के ग्राम राहीवाड़ा जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्यशी की विजयी होने पर मुंह मीठा कराकर बधाई शुभकामनाएं दी गई और अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। इस संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू सरसवार, महामंत्री राजेश कहार, राजकुमार चंद्रवंशी, जनपद सदस्य गुरूपाल खोबरे, बूथ अध्यक्ष गुरूपाल चंद्रवंशी, संतोष मालवी, नारायण काका, सुमित विश्वास एवं राहुल मालवी उपस्थित रहे।

कमलेश शाह दो दिन पहले सांसद विवेक बंटी साहू और छिंदवाड़ा के नेताओं के साथ सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंचे थे। वहीं, कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने अमरवाड़ा सीट पर प्रत्याशी चयन के लिए पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और सुनील जायसवाल को प्रभारी बनाया है।

आदिवासी बाहुल्य सीट पर दोनों दलों का फोकस

आदिवासी बाहुल्य इस विधानसभा सीट पर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों का फोकस है। बताया जाता है कि पूर्व सीएम कमलनाथ जहां इस सीट के विधायक शाह द्वारा विधायकी और उनका साथ छोड़ने के कारण यहां पूरी ताकत लगाकर कांग्रेस की सीट कायम रखना चाहते हैं। वहीं, बीजेपी इस सीट को कब्जे में लेकर कांग्रेस को एक और झटका देने की तैयारी में है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *