September 28, 2024

भैंस को बचाने के चक्कर में यात्री बस ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, एक मासूम की मौत

0

दमोह
दमोह में एक भैंस को बचाने के चक्कर में एक यात्री बस सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। बस की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि करीब 30 मजदूर घायल हो गए।

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के पालर गांव में सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली को यात्री बस ने टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि ट्रॉली में सवार 30 से ज्यादा मजदूर घायल हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीएसपी अभिषेक तिवारी भी पुलिस स्टाफ के साथ जिला अस्पताल पहुंचे।

बताया जा रहा है कि अचानक एक भैंस सड़क पर आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में बस चालक ने बस को मोड़ा इस दौरान बस सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, बस की टक्कर से ट्राली पलट गई और भैंस की भी मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी और जाम नही लगने दिया।

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी मजदूर पन्ना जिले के रैपुरा थाने के सोनमऊ खुर्द गांव से कटाई कर वापस अपने गांव पालर जा रहे थे। हादसे के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 35  महिला, पुरुष बैठे और बच्चे सवार थे। मजदूर पालर गांव में सड़क किनारे स्थित एक आटा चक्की पर गेंहू पिसाने के लिए रुके थे। कुछ लोग चक्की पर थे और बाकी लोग ट्रेक्टर ट्राली में बैठे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया। वहीं, बस सवारियां लेकर दमोह आ रही थी।

घायलों में एक बच्ची आरुषी पिता शिवलाल चौधरी (5 वर्ष) निवासी सोन मऊ खुर्द रैपुरा जिला पन्ना की मौत हो गई जबकि करीब 30 मजदूर घायल हैं। कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *