आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है भारत: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
नई दिल्ली
वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय ज्ञानवापी मस्जिद और उसके आसपास की भूमि के शीर्षक को चुनौती देने वाले दीवानी मुकदमों की स्थिरता पर आज अपना फैसला सुनाएगा। इसे देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही जिले में धारा 144 लागू की गई है। वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। चीफ जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ सीएए कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगी। कुल 220 याचिकाओं में से 200 जनहित याचिकाएं हैं। इनमें कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने भी एक याचिका दायर कर रखी है।