September 28, 2024

1000 दीपो से जगमगाया मदन सागर का घाट : जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत देरी मे भव्य आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया

0

टीकमगढ़
 5 से 16 जून तक जल पर्यावरण और जल स्रोतों के संरक्षण के लिए आयोजित किए गए प्रदेशस्तरीय जल गंगा समर्थन अभियान का गंगा दशहरा के दिन समापन रविवार को किया गया। इस अवसर पर जिले के ग्राम पंचायत देरी मे गंगा आरती का आयोजन किया गया। मदन सागर तालाब के घाट को  आकर्षक रंगोली से सजाया गया। दीपो की रोशनी से जगमगाया मदन सागर का घाट।  इस दौरान आज गंगा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह, जिला पंचायत सीईओ नवीन कुमार धुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी बल्देवगढ़ भारती देवी मिश्रा, एवं ग्राम पंचायत देरी  सरपंच उर्मिला सुरेश सोनी,सचिव संतोष यादव ने श्रद्धालुओं के साथ घाट पर कन्या पूजन कर विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद गंगा आरती उतारी गयी। इस दौरान श्रद्धालुओं  ने हाथों में दीपक लेकर गंगा की आरती उतार कर जल स्रोतों को साफ स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। करीब 2 घंटे तक चला धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु  मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा के तौर पर देरी चौकी पुलिस के जवान तैनात रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह ने उपस्थित लोगों को प्राचीन जल स्रोतों को सुरक्षित और संरक्षित रखने का संकल्प दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *