राजस्थान-बांसवाड़ा के शिवालिक डेम में डूबा किशोर, एसडीआरएफ के गोताखोरों ने ढूंढा शव
बांसवाड़ा.
बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी निवासी 15 वर्षीय एक किशोर सुमित की गोगुन्दा तहसील के शिवालिक डेम में रविवार को डूब जाने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने अपने निजी संसाधनों का इस्तेमाल कर डेम से शव बाहर निकालने के प्रयास किए मगर डेम की गहराई अधिक होने से सफलता नहीं मिली। इसके बाद गोगुन्दा पुलिस ने किशोर का शव निकलने के लिए गोताखोर भेजने का आग्रह किया।
स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स के गोताखोरों की एक टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद सुमित का शव निकालकर गोगुन्दा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने किशोर के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है, उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी निवासी 15 वर्षीय एक किशोर सुमित की गोगुन्दा तहसील के शिवालिक डेम में रविवार को डूब जाने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने अपने निजी संसाधनों का इस्तेमाल कर डेम से शव बाहर निकालने के प्रयास किए मगर डेम की गहराई अधिक होने से सफलता नहीं मिली। इसके बाद गोगुन्दा पुलिस ने किशोर का शव निकलने के लिए गोताखोर भेजने का आग्रह किया।