November 23, 2024

क्रिप्टोबाजार: बिटकॉइन, सोलाना, पोल्काडॉट में बढ़त पर ईथर फिसला

0

नई दिल्ली
बिटकॉइन, इथेरियम और बीएनबी में बीते 24 घंटों के दौरान सकारात्मक रुख दिखा है। बिटकॉइन 2.02% की तेजी के साथ 22,065 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। बिनांस समार्ट चेन के बीएनबी में 0.48% की तेजी है। इथेरियम ब्लॉकचेन नेटवर्क के ईथर में 0.06% की हल्की बढ़त दिख रही है।

क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में बीते 24 घंटों के दौरान सुस्ती देखने को मिली। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप में रविवार के लेवल से 0.09% की मामूली वृद्धि दिख रही है। यह एक ट्रिलियन डॉलर के ऊपर बना हुआ है। कॉइन मार्केट कैप के अनुसार ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 1.06 ट्रिलियन है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार का कुल वोल्यूम बीते 24 घंटों के दौरान 68.40 बिलियन रहा। इसमें रविवार के लेवल से 6.41% की कमी दिख रही है। इसमें बिटकॉइन का प्रभुत्व 39.48% की हिस्सेदारी के साथ बना हुआ है। इसमें बीते एक दिन के दौरान 0.69% की गिरावट आई है।

बिटकॉइन, इथेरियम और बीएनबी का हाल
बिटकॉइन, इथेरियम और बीएनबी में बीते 24 घंटों के दौरान सकारात्मक रुख दिखा है। बिटकॉइन 2.02% की तेजी के साथ 22,065 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। बिनांस समार्ट चेन के बीएनबी में 0.48% की तेजी है। इथेरियम ब्लॉकचेन नेटवर्क के ईथर में 0.06% की हल्की बढ़त दिख रही है। यह क्रिप्टो टोकन 1,763 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

यूएसडीटी, यूएसडीसी, बीयूएसडी और डीएआई की है ये स्थिति
स्टेबलकॉइन यूएसडीटी, बीयूएसडी और यूएसडीसी जैसे क्रिप्टो पिछले 24 घंटों के दौरान फिसलते दिखे हैं। वहीं डीएआई में बढ़ है। यूएसडीटी टीथर स्टेबल कॉइन में पिछले 24 घंटों के दौरान 0.01% टूटा है। यह एक डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं यूएसडीसी स्टेबलकॉइन 0.02% की कमजोरी के साथ 0.9998 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। बिनांस यूएसडी या बीयूएसडी में बीते 24 घंटों के दौरान 0.06% की कमी आई है। स्टेबलकॉइन में 0.9997 पर कारोबार कर रहा है जबकि स्टेबलकॉइन डीएआई 0.07% की तेजी के साथ एक डॉलर की दर पर कारोबार कर रहा है।

लेयर वन ब्लॉकचेन टोकन की स्थिति
लेयर वन ब्लॉकचेन नेटवर्क के सोलाना, अवलांचे और कार्डानो क्रिप्टोकरेंसी में बीते 24 घंटों के दौरान डाउनट्रेंड दिख रहा है। रिपल 0.09% लुढ़का है। कार्डानो एडीए टोकन में 0.12% की तेजी है। सोलाना ब्लॉकचेक नेटवर्क के एसओएल में 2.16% की वृद्धि दिखी है। अवलांचे एवीएएक्स में 0.68% की वृद्धि दिखी है।  

पोल्काडॉट और पोलिगॉन
पोल्काडॉट और नेटिव क्रिप्टोकरेंसी डीओटी में भी वृद्धि दिखी है। वहीं पॉलिगॉन नेटिव क्रिप्टो टोकन मैटिक में बीते 24 घंटों के दौरान गिरावट दिखी है। डीओटी टोकन में जहां 0.68% की वृद्धि आई है जबकि पोलिगॉन मैटिक क्रिप्टो टोकन में 0.56% की कमजोरी 24 घंटों के दौरान दिखी है। मेमेकॉइन्स में भी कमजोरी का रुख है। डोजकॉइन 0.79% जबकि शिबू ईनू 1.28% तक फिसला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *