September 29, 2024

तकनीकी शिक्षा विभाग: 144 कॉलेजों की करीब 52 हजार सीटों पर पहली बार में 23 हजार सीटों पर अलॉटमेंट

0

भोपाल
तकनीकी शिक्षा विभाग ने सूबे के 144 कॉलेजों की करीब 52 हजार सीटों पर पहली बार में 23 हजार 337 सीटों पर अलॉटमेंट जारी किया है। इसमें सबसे ज्यादा आठ हजार 888 सीटें कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में आवंटित की गई हैं। 40 फीसदी आवंटन सिर्फ सीएस में हुआ है। जबकि 60 फीसदी आवंटन अन्य 54 ब्रांच में ही हो सका है।

सीट पसंद नहीं आने पर विद्यार्थी 16 सितंबर तक अपग्रेडेशन का विकल्प भी चुन सकते हैं। विभाग 20 सितंबर को अलाटमेंट करेगा। विद्यार्थी 24 सितंबर तक फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे। इसके साथ विभाग दूसरे चरण की काउंसलिंग भी शुरू करने पंजीयन भी कराएगा। सूबे के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एग्रीकल्चरल, एग्रीकल्चर और एग्री इंजीनियरिंग जैसे नयी ब्रांचों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट्स, इंटरनेट आॅफ थिंग्स, डेटा साइंस सहित 55 ब्रांचों में की करीब 54 हजार सीटों पर प्रवेश कराने आॅनलाइन काउंसलिंग कराई जा रही है।

नौकरी के मिलते हैं ज्यादा अवसर
कुलपति डॉ. सुनील कुमार गुप्ता का कहना है कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अधिक रुझान है। विद्यार्थी को कोर ब्रांच की अपेक्षा सीएसई में अधिक नौकरी के अवसर मिलते हैं। आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, का मिश्रण हैं। चाहे वह इंटरनेट आॅफ थिंग्स (आईओटी) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट हो या फिर मशीन लर्निंग, डेटा साइंस व रोबोटिक्स, फाइव-जी टेक्नोलॉजी इन क्षेत्रों में प्लेसमेंट की संभावना रहती है।

ये ब्रांच बढ़ रही हैं आगे
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स एंड मैक्ट्रॉनिक्स, डाटा साइंस, इलेक्ट्रिकल इंटरनेट आॅफ थिंग्स, माइनिंग एंड मिनरल प्रोसेसिंग भी अपनी तरफ विद्यार्थियों को खींचने रही हैं। यहां विद्यार्थियों को कुछ सीटें आवंटित की गई हैं।

100 से कम आवंटन
एप्लाईड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्टूमेंटेशन को सबसे कम आवंटन है। इसमें रोबोटिक्स एंड मेक्ट्रोनिक्स, माईनिंग एंड मिनरल प्रोसेसिंग, फूड टेक्नोलॉजी, डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी,सिविल एंड रुरल, बायोमेडिकल एंड रोबोटिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एग्री टेक्नालाजी और 3डी एनिमेशन एंड ग्राफिक्स में आवंटन का स्कोर 100 तक नहीं पहुंचा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *