पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने अभियान शुरू
भोपाल
पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने जिले में अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें दो लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी कलेक्टर आयुष्मान भारत निरामयम कार्यालय से डेटा की सॉफ्ट कॉपी लेकर जोनल अधिकारी, वार्ड प्रभारी, वार्डवार सर्वेदल, नोडल सेक्टर पर्यवेक्षण अधिकारी को देने के साथ प्रगति की समीक्षा करेंगी।