November 28, 2024

अफगानिस्तान को रौंदकर सुपर-8 में भारत का सुपरहिट आगाज

0

बारबाडोस

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया है. वेस्टइंडीज में खेले जा रहे सुपर-8 में गुरुवार (20 जून) को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 47 रनों से जीत लिया.

सुपर-8 राउंड में दोनों टीमों का यह अपना पहला मुकाबला था. अब भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला एंटीगुआ में खेला जाएगा. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर हुआ.

भारतीय गेंदबाजों के आगे अफगानिस्तान टीम ढेर

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 182 रनों का टारगेट दिया. जवाब में अफगानिस्तानी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई और मैच गंवा दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने धांसू प्रदर्शन किया, खासकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने. 

अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि भारतीय टीम के लिए बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 सफलताएं मिलीं. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भी 1-1 विकेट लिया.

अफगानिस्तान टीम का स्कोरकार्ड: (134 रन, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन बनाए गेंदबाज विकेट पतन
रहमानुल्लाह गुरबाज ऋषभ पंत ने कैच लिया 11 जसप्रीत बुमराह 1-13
इब्राहिम जादरान रोहित ने कैच लिया 8 अक्षर पटेल 2-23
हजरतुल्लाह जजई जडेजा ने कैच लिया 2 जसप्रीत बुमराह 3-23
गुलबदीन नाइब ऋषभ पंत ने कैच लिया 17 कुलदीप यादव 4-67
अजमतुल्लाह उमरजई अक्षर पटेल ने कैच लिया 26 रवींद्र जडेजा 5-71
नजीबुल्लाह जादरान अर्शदीप ने कैच लिया 19 रवींद्र जडेजा 6-102
मोहम्मद नबी जडेजा ने कैच लिया 14 कुलदीप यादव 7-114
राशीद खान जडेजा ने कैच लिया 2 अर्शदीप सिंह 8-121
नवीन उल हक ऋषभ पंत ने कैच लिया 0 अर्शदीप सिंह 9-121
नूर अहमद रोहित ने कैच लिया 12 अर्शदीप सिंह 10-134

सूर्या की लगातार दूसरी फिफ्टी, पंड्या का भी जलवा

मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 11 रनों पर रोहित शर्मा (8) के रूप में पहला विकेट गंवाया. इसके बाद ऋषभ पंत (20) और विराट कोहली (24) ने टीम को थोड़ा संभाला. मगर एक बार फिर टीम 90 रनों पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही थी.

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच 37 गेंदों पर 60 रनों की पार्टनरशिप हुई. सूर्या ने 27 गेंदों पर अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी. वो 28 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या ने 3 छक्के और 5 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 189.28 का रहा.

जबकि पंड्या ने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके जमाए. इन पारियों के बदौलत भारतीय टीम ने 8 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए. दूसरी ओर अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशीद खान और फजलहक फारूकी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. जबकि नवीन उल हक को 1 सफलता मिली.

बता दें कि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया. उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर कर स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया. इस वर्ल्ड कप में कुलदीप का यह पहला मैच है. जबकि सिराज ने पिछले 3 मैचों में सिर्फ 1 विकेट लिया था.

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (181/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन बनाए गेंदबाज विकेट पतन
रोहित शर्मा राशीद ने कैच लिया 8 फजलहक फारूकी 1-11
ऋषभ पंत LBW आउट 20 राशीद खान 2-54
विराट कोहली नबी ने कैच लिया 24 राशीद खान 3-62
शिवम दुबे LBW आउट 10 राशीद खान 4-90
सूर्यकुमार यादव नबी ने कैच लिया 53 फजलहक फारूकी 5-150
हार्दिक पंड्या अजमतुल्लाह ने कैच लिया 32 नवीन उल हक 6-159
रवींद्र जडेजा नाइब ने कैच लिया 7 फजलहक फारूकी 7-165
अक्षर पटेल गुरबाज/नवीन ने रनआउट किया 12 रनआउट 8-181

भारत ने अब तक टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं गंवाया

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप के पहले राउंड यानी ग्रुप स्टेज में अपना एक भी मैच नहीं गंवाया था. उसने 4 में से 3 मैच जीते और एक बारिश से धुल गया था. अब सुपर-8 राउंड का पहला मैच भी जीत लिया है. जबकि अफगानिस्तान टीम ने 4 में से 3 मैच जीते और 1 गंवाया था. उसने लगातार दूसरा मैच गंवाया है. अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड जैसी टीम को 84 रनों से हराया था. 

ब्रिजटाउन में भारत ने पहला टी20 मैच जीता

बता दें कि भारतीय टीम के लिए यह मैदान बेहद अनलकी रहा है. उसने इस मैदान पर यह पहला टी20 मुकाबला जीता है. इससे पहले भारतीय टीम ने इस मैदान पर 2 टी20 मुकाबले खेले थे और दोनों में हार मिली थी. यह दोनों मुकाबले मई 2010 में खेले थे.

टी20 में भारत-अफगान के बीच हेड-टु-हेड

कुल टी20 मैच: 9
भारत जीता: 8
अफगानिस्तान जीता: 0
बेनतीजा: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *