November 28, 2024

मध्य प्रदेश के ओबीसी छात्रों को अब आदिवासी छात्रों के बराबर स्कॉलरशिप मिलेगी

0

भोपाल
मध्य प्रदेश के ओबीसी छात्रों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें भी आदिवासी छात्रों के बराबर स्कॉलरशिप मिलेगी. हालांकि, ये स्कॉलरशिप उन छात्रों को मिलेगी जो दिल्ली जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं. इन छात्रों को सरकार हर महीने दस हजार रुपये देगी. इसके साथ ही जो सुविधाएं जनजातीय और अनुसूचित जातियों के हॉस्टल को मिलती हैं, वही सुविधाएं ओबीसी हॉस्टल में भी मिलेंगी. इसकी घोषमा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की थी. अब इसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है. यह प्रस्ताव वित्त विभाग के पास भी पहुंच गया है. आने वाले विधानसभा सत्र में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

गौरतलब है कि अभी ओबीसी छात्रों को सरकार 1550 रुपये हर महीने दे रही है. लेकिन, अब अगर वे आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली जाएंगे तो उन्हें आदिवासी छात्रों की तरह दस हजार रुपये स्कॉलरशिप मिलेगी. इतना ही नहीं प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा, जब ओबीसी छात्रों को अन्य खर्चों के लिए भी सरकार हर महीने आर्थिक मदद देगी. दूसरी ओर, प्रदेश सरकार अभी तक 6 हजार युवाओं को रोजगार का प्रशिक्षण दे रही है. इन युवाओं की संख्या बढ़ाकर 20 हजार की जा सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार कई नए प्रस्तावों पर चर्चा कर रही है, जिससे युवाओं को बेहतर मदद, रोजगार मिले और उनकी जीवन स्तर सुधरे.

सीएम यादव करेंगे कई विभागों की समीक्षा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 21 जून को मंत्रालय में समीक्षा बैठकें करेंगे. वे उच्च शिक्षा विभाग में शुरू होने जा रहे नए सिलेबस, प्रदेश में नई यूनिवर्सिटी खोलने के लिए संस्थाओं को प्रोत्साहन देने, गौ वंश रक्षा वर्ष 2024 और मुख्यमंत्री सहकारी दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के विकास से संबंधित कार्य, भगवान श्री रामवन पथ गमन न्यास विभाग, भगवान श्री राम-श्री कृष्ण से जुड़े स्थलों के विकास की समीक्षा करेंगे. समीक्षा के बाद वे सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *