संजय मांजरेकर विराट कोहली की फॉर्म को लेकर हो रही बहस से खुश नहीं, कहा- हमें अधिक सोचने की जरूरत है
नई दिल्ली
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर विराट कोहली की फॉर्म को लेकर हो रही बहस से खुश नहीं हैं। उन्होंने भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर नहीं बल्कि विराट कोहली की फॉर्म को लेकर भारतीयों के जुनून पर नाराजगी जाहिर की है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने कुल पांच मैच खेले हैं और चार में जीत दर्ज की है। कनाडा के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन टूर्नामेंट में टीम से ज्यादा विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर चर्चा हो रही है, जिनका फॉर्म खराब रहा है। टी20 विश्व कप में कोहली को बतौर ओपनर जगह मिली है। हालांकि वह बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रहे हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 24 रहा है।
विराट कोहली का बल्ला ग्रुप स्टेज में काफी शांत रहा था। उन्होंने 1,4 और जीरो रन बनाए थे। विराट कोहली टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। फैंस को उम्मीद थी कि वह आईपीएल की फॉर्म को विश्व कप में लाएंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। रोहित शर्मा भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके हैं और लगातार कम स्कोर पर आउट हो रहे हैं। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के खराब फॉर्म के बावजूद भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और सभी मैच जीते हैं। मांजरेकर कोहली की फॉर्म के जुनून से तंग आ चुके हैं, जो भारतीय टीम के प्रदर्शन से भी बड़ा चर्चा का विषय बन गया है। संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा, "मुझे लगता है कि हमें भारतीय क्रिकेट के बारे में अधिक सोचने की जरूरत है और इस बारे में कम सोचने की जरूरत है कि विराट कोहली फॉर्म में हैं या नहीं।"