UGC NET: सीबीआई की टीम पहुंची कुशीनगर, कोचिंग संचालक फरार
गोरखपुर
यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी के तार कुशीनगर जिले से भी जुड़ गए हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार की रात सीबीआई की टीम कुशीनगर पहुंच गई। दो संदिग्धों की जानकारी होने के बाद आई टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दोनों युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया। इनमें से एक कोचिंग संचालक है, जो फरार है। उसके साथी से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पूरी कार्रवाई से पुलिस को दूर रखा गया है, सिर्फ थाने के कक्ष का इस्तेमाल पूछताछ के लिए किया जा रहा है।
खबर है कि बिहार की सीमा से जुड़े होने की वजह से कुशीनगर के कुछ लोग भी इसमें शामिल हैं, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को यूजीसी नेट रद्द कर सीबीआई को जांच सौंपी है। इस परीक्षा में गोरखपुर में भी बस्ती के एक युवक को पकड़ा गया था, उसमें भी कुशीनगर के एक शख्स का नाम आया था। अब इसी आधार पर सीबीआई टीम जांच कर रही है।