T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड पर सुनील गावस्कर बोले- अब सवाल नहीं करो, कौन है, कौन नहीं
नई दिल्ली
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सोमवार को टीम इंडिया की घोषणा हो गई। 15 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। टीम में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं, वहीं इस मेगा इवेंट के लिए चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी चुना गया है। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम सिलेक्शन को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने रवि बिश्नोई के नहीं चुने जाने पर कहा यह खिलाड़ी अभी युवा है और आगे इसको और टी20 वर्ल्ड कप खेलने के मौके मिलेंगे।
22 वर्षीय बिश्नोई ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट लिए हैं। गावस्कर ने कहा, 'अभी उम्र उसके साथ है। आने वाले दो साल में फिर टी20 वर्ल्ड कप होना है, फ्यूचर में वह कई टी20 वर्ल्ड कप खेल सकता है। अब उसको ऐसा प्रदर्शन करना है कि वह टीम से ड्रॉप ही नहीं किया जा सके। वह युवा खिलाड़ी है और उसके लिए यह अच्छा एक्सपीरियंस है कि उसे समझ में आए कि वह हर टीम में नहीं हो सकता है।'
गावस्कर ने भारतीय स्क्वॉड को लेकर कहा, 'यह काफी अच्छी टीम नजर आ रही है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी से टीम इंडिया में वह दम नजर आ रहा है कि वह अपना टोटल डिफेंड कर सकती है। भारत को लक्ष्य का बचाव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इन दोनों की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। दीपक चाहर टीम में नहीं हैं, लेकिन अर्शदीप सिंह को रिटेन किया गया है। मुझे यह अच्छा सिलेक्शन लग रहा है। टीम सिलेक्शन को लेकर आप हमेशा शिकायत कर सकते हैं। लेकिन अब सिलेक्शन हो चुका है।'
गावस्कर ने आगे कहा, 'यह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड है। तो अब यह मत पूछो कि कौन है टीम में कौन नहीं है। हमें 100 फीसदी इस टीम को बैक करना चाहिए। अब सिलेक्शन हो चुका है, यह हमारी टीम है और हमें इसको पूरी तरह से बैक करना चाहिए।'