November 25, 2024

राजस्थान-सिरोही में जनजातीय किसानों को दिए 4904 मक्का किट, उन्नत कृषि को बढ़ाने दिया योजना का लाभ

0

सिरोही.

कृषि विभाग द्वारा खरीफ 2024 में राज्य योजना अंतर्गत राज्य के जनजाति उपयोजना क्षेत्र के जनजाति श्रेणी के सभी किसानों को मक्का संकर बीज मिनी किट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। बीज की आपूर्ति राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा संकर मक्का की उन्नत किस्म का बीज कृषकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में लगभग 20 केंद्रों से कृषकों को 5 किलो साइज का मक्का मिनी किट उनके जन आधार कार्ड के नंबर पर दिया जा रहा है।

संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार संजय तनेजा ने बताया कि जिले में 17840 मक्का मिनी किट कृषकों को वितरित किए जाएंगे, जिनमें से 13265 किट की सप्लाई प्राप्त हो चुकी है एवं 4904 किट का वितरण किया जा चुका है। पंचायत वरली के वितरण केंद्र पर आबू-पिंडवाडा विधायक समाराम गरासिया ने उपस्थित 40 कृषक महिलाओं को मक्का बीज के किट नि:शुल्क उपलब्ध कराए। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मेघाराम गरासिया एवं विभाग के सहायक निदेशक पन्नालाल चौधरी, स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक पंकज कुमार, नजदीकी क्षेत्र की कृषि पर्यवेक्षक रेखा गरासिया एवं पूजा दम्बीवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जारी की गई जल बचत अपील को पढ़कर सुनाया गया तथा समस्त मिनी किट प्राप्त करने वाली महिलाओं को इस अपील के पेम्पलेट भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *