November 24, 2024

शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन नए हाई लेवल पर, पहली बार Sensex 79000 के पार

0

मुंबई

सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है और सेंसेक्स पहली बार 79000 के पार चला गया है. आज के ट्रेड में बीएसई सेंसेक्स ने 79,033.91 का नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड लेवल छू लिया है. इस तरह सेंसेक्स ने पहली बार 79000 का लेवल पार कर लिया है. वहीं एनएसई निफ्टी ने भी 23,974.70 का हाई रिकॉर्ड बनाया है.
बैंक निफ्टी भी जबरदस्त ऊंचाई पर

बैंक निफ्टी ने पहली बार 53,180.75 का उच्चतम स्तर छू लिया है और बैंकिंग स्टॉक्स से बाजार में जोश बढ़ता जा रहा है. बीएसई का मार्केट कैप 437.80 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स 84.42 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 78,758.67 के लेवल पर ओपन हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 12.75 अंकों या 23,881.55 के लेवल पर खुला है. घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई है लेकिन बाजार ओपनिंग के तुरंत बाद गिरावट के लाल दायरे में फिसल गया है. इंडिया VIX में एक फीसदी की तेजी है और आज सीमेंट शेयरों में तेजी देखी जा रही है. अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स की 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए डील को मंजूरी ली है. इसका अंदाजा शायद निवेशकों को था और कल भी इंडिया सीमेंट्स में 15 फीसदी की तेजी थी.

सुस्त शुरुआत के बाद अचानक आई तेजी
शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का सिलसिला जारी है. गुरुवार को मार्केट ओपन होने के साथ बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,674.25 की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 78,758.67 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन कुछ देर सुस्ती में कारोबार करने के बाद इसमें अचानत तेजी आई और 150 अंक से ज्यादा उछलकर BSE Sensex ने रिकॉर्ड बनाते हुए 79,000 का स्तर पहली बार पार कर लिया. इसने 79,033.91 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया.

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी बीते कारोबारी दिन की अपनी क्लोजिंग 23,868.80 से मामूली बढ़त लेते हुए 23,881.55 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन फिर अचानक इसमें भी उछाल आ गया और ये 23,974.70 के नए शिखर पर पहुंच गया.

इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
शेयर बाजार ने जहां नया मुकाम हासिल किया है, तो वहीं कुछ शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने मार्केट को जबरदस्त सपोर्ट दिया है. इनमें सबसे आगे अल्ट्राटेक सीमेंट है, जिसका शेयर खबर लिखे जाने तक Ultratech Share 3.16 फीसदी चढ़कर 11,502.35 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा JSw Steel Share 1.53 फीसदी की तेजी लेकर 933.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Reliance, Kotak Bank, HUL, Tata Steel, ICICI Bank, Bjaja Finance, Axis Bank, Infy, NTPC और Tata Motors के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के शेयरो को देखें तो इसके 30 में से 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 18 शेयरों में गिरावट है. अल्ट्राटेक सीमेंट अपनी बड़ी सीमेंट डील के दम पर बाजार में टॉप गेनर बना है और इसके बाद जेएसडबल्यू स्टील है.

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन

बाजार खुलते समय बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 437.02 लाख करोड़ रुपये पर था लेकिन ओपनिंग के आधा घंटे के भीतर ही ये 438.46 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं बाजार खुलने के एक घंटे बाद यानी 10.12 बजे ये एमकैप 439.07 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है. बीएसई पर 3296 शेयरों के ट्रेड में से 2060 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. 1122 शेयरों में गिरावट है और 114 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *