2.37 लाख पेंशनर्स के खातों में ट्रांसफर होंगे 28.52 करोड़, राजस्थान के सीएम शर्मा कल करेंगे संवाद
नागाैर.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा प्रदेश के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद करेंगे। इस दौरान डीबीटी के माध्यम से जिले के 2 लाख 37 हजार से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में 28 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि हस्तातंरित की जाएगी। कार्यक्रम के प्रशासनिक नोडल और अतिरिक्त जिला कलेक्टर चम्पालाल जीनगर ने बताया।
जीनगर ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउनहॉल में गुरुवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसके लिए जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने आदेश जारी कर अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत 1 अप्रैल 2024 से प्रति माह 150 रुपए की अभिवृद्धि करते हुए 1150 रुपए प्रति माह की पेंशन राशि लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तानांतरित की जाएगी।