September 23, 2024

मंत्री श्री काश्यप ने दी एमएसएमई दिवस की शुभकामनाएँ

0

भोपाल  
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने एमएसएमईदिवस पर सूक्ष्म और लघु उद्यमों का विकास और विस्तार कर मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प व्यक्त किया है। मंत्री श्री काश्यप ने प्रदेश के उद्यमियों विशेषत: नव उद्यमियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

मंत्री श्री काश्यप ने कहा है कि भारत छोटे उद्यमों का परंपरागत क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में व्यापार का सिरमौर था तब हथकरघा से लेकर परम्परागत उत्पादों का बड़ा बाजार और निर्यातक भी था। उन्होंने कहा कि मशीनीकरण के युग में हम पिछड़ गए थे किन्तु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अनेक तकनीकी पक्षों में सुधार के चलते आज एमएसएमई सेक्टर पुन: ग्रोथ कर रहा है।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इस क्षेत्र के प्रोत्साहन के लिए नीति बनाकर निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को इस सेक्टर से सर्वाधिक रोजगार सृजित करने का है।

मंत्री श्री काश्यप ने बताया कि विभाग ने लगभग 18 से 20 नए कलस्टर बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उद्यमों को 40 फीसदी अनुदान के मामले में भी मध्यप्रदेश अग्रणी है। उन्होंने उद्यमियों को पुन: बधाई देते हुए देश को प्रधानमंत्री के संकल्प अनुसार दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में योगदान देने की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *