September 22, 2024

अनूपपुर में प्रत्येक ऑटो की सीरियल नंबर से होगी पहचान

0

अनूपपुर

यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा जिला मुख्यालय से संचालित  समस्त ऑटो एवं ऑटो चालकों का सत्यापन कर ऑटो चालकों का नाम ,पता ,मोबाइल नंबर नोट कर प्रत्येक ऑटो को एक पहचान नंबर देकर ऑटो के आगे और पीछे लिखवाया गया है ।
ऑटो एवं ऑटो चालक की आसानी से पहचान होगी सुनिश्चित किसी ऑटो द्वारा एक्सीडेंट  कर भागने पर या किसी राहगीर का समान ऑटो में छूटने पर  तुरंत सीरियल नंबर के आधार पर ऑटो का संपूर्ण डिटेल थाना यातायात से प्राप्त किया जा सकता है।

ऑटो चालकों में जागृत होगा जिम्मेदारी का भाव
थाना यातायात पर सभी ऑटो के आवश्यक दस्तावेज जैसे बीमा, परमिट, फिटनेस एवं ड्राइवर का लाइसेंस आदि की डिटेल नोट की गई है । प्रत्येक माह इसे अपडेट करवाने के लिए भी ऑटो चालकों को बताया गया है, जिससे  ऑटो चालकों में यह जिम्मेदारी का भाव रहेगा कि मुझे समय पर अपने सभी दस्तावेज कंप्लीट करवाना है।
 
210 ऑटो चालकों का हो चुका है, रजिस्ट्रेशन

थाना यातायात अनूपपुर द्वारा 210 ऑटो चालकों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें सीरियल नंबर प्रदान किया जा चुका है।

सभी ऑटो चालकों को यह समझाएं दी गई है
सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर पूर्ण करवा ले।
ओवरलोड सवारी बैठा कर परिवहन ना करें।
 सवारीयो के साथ शालीनता के साथ व्यवहार करें ।
वर्दी पहन कर ही ऑटो चलाएं। सवारियों को उतरने के लिए हमेशा बाय गेट का उपयोग करें। सावधानीपूर्वक ऑटो चलाएं ।
ओवरटेक करते समय हमेशा ध्यान रखें ।
ओवर स्पीडिंग ना करें।
 अनाधिकृत  व्यक्ति को ऑटो चलाने के लिए न दे।
ऑटो को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।
नशे की हालत में ऑटो ना  चलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed