November 27, 2024

आज दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर सतना क्षेत्र के रेल संबंधी विषयों पर मांग पत्र सौंपा

0

सतना
सिंगरौली रेल लाईन में प्रभावित किसानों के बच्चों को नौकरी दिये जाने के संबंध में, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने बैठे हुये अनशनकारी युवाओं की मांग पर त्वरित निराकरण की मांग किया। सतना लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में कोविड के पूर्व जिन यात्री गाड़ियों का स्टापेज था उन्हें बहाल किये जाने का ज्ञापन पुनः सौपा तथा झुकेही से गोविन्दगढ़ रेल लाईन का सर्वे कराये जाने की भी पुनः मांग किया। सतना जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्र रैगांव, खम्हरिया, बकिया, बरौंधा, परसमनिया, धारकुड़ी, मारकण्डे, बड़ा इटमा, बदेरा एवं जसो में बीटीएस टावर लगाने की मांग किया जिस पर माननीय संचार मंत्री श्री अष्विनी वैष्णव जी ने कहा कि एक वर्ष के भीतर-भीतर 4जी के बीटीएस सिस्टम जो भारत में उत्पादित किये गये हैं उन्हें लगाने का कार्य किया जायेगा और देश भर में समस्या समाप्त हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *