नेता प्रतिपक्ष बनने पर गोविंद सिंह को स्पीकर ने दी बधाई
भोपाल
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार सदन में पहुंचे डॉ. गोविंद सिंह को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. गोविंद सिंह ने नेता प्रतिपक्ष बनने से यह उम्मीद रहेगी कि संसदीय परम्पराओं का पालन होता रहेगा। सदन के संचालन में भी उनकी और उनके दल की मदद मिलेगी। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. गोविंद सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अनुभवी है संसदीय परम्पराओं का निर्वाहन होगा। संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डॉ. गोविंद सिंह हो-हल्ला की जगह पर सार्थक चर्चा करने में विश्वास रखते हैं। सदन को चलाने में उनका सहयोग मिलता रहेगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कहा कि हम जनहित के हर मुद्दे पर सदन में चर्चा करेंगे। व्यर्थ में व्यवथान करना हमारा मकसद नहीं है। सार्थक बहस हो यही प्रयास होगा और सरकार के जनहित के सभी कार्यो में हमारा सहयोग मिलेगा।