September 21, 2024

थल और नौसेना प्रमुख बन दो सहपाठी रचेंगे इतिहास, 50 साल पहले साथ पढ़े हैं ले. जनरल द्विवेदी और एडमिरल त्रिपाठी

0

नई दिल्ली.

भारतीय सैन्य इतिहास में पहली बार दो सहपाठी थल और नौसेना के सेवा प्रमुख होंगे। सेना प्रमुख नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरन दिनेश त्रिपाठी ने 1970 के दशक की शुरुआत में कक्षा 5वीं-ए तक एक साथ स्कूल में पढ़ाई की। स्कूल के शुरुआती दिनों से ही दोनों के बीच गहरा संबंध था। अलग-अलग बलों में रहने के बावजूद भी दोनों हमेशा संपर्क में रहे।

जानकारी के अनुसार, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 70 के दशक में मध्य प्रदेश के सैनिक स्कूल रीवा से एक साथ पढ़ाई की। दोनों अधिकारियों के संपर्क में रहने वाले एक रक्षा अधिकारी ने कहा, सेना में वरिष्ठ नेतृत्व के बीच एक मजबूत दोस्ती, कामकाजी संबंधों को मजबूत करने में बहुत मायने रखती है।

कल अपना पद संभालेंगे लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी
वहीं, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता एक भारत भूषण बाबू ने भी ट्वीट कर कहा, दोनों विलक्षण प्रतिभाओं को शिक्षित करने का यह सम्मान सैनिक स्कूल रीवा को जाता है, जो 50 साल बाद अपनी-अपनी सेनाओं का नेतृत्व करेंगे। कहा कि दोनों सहपाठियों की नियुक्तियां भी लगभग दो महीने के अंतराल के बीच ही हुई हैं। एडमिरन ने 1 मई को भारतीय नौसेना की कमान संभाली तो वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी रविवार यानी 30 मई को अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed