November 24, 2024

पर्यावरण को लेकर अब सरकार हो रही सजग, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुडेंने की CM डॉ मोहन यादव ने की अपील

0

भोपाल

पर्यावरण को लेकर अब सरकार सजग हो रही है। इसी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने देश भर में  “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाने का आह्वान किया है। वहीं अब इसे लेकर मोहन सरकार भी गंभीर है। प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने कहा कि “हम लगभग साढ़े 5 करोड़ पेड़ लगाने वाले हैं। हमने प्रयास किया है कि 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच अलग-अलग जिलों में इस अभियान को चलाया जाए।”

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मुझे संतोष है कि हमारे अपने कई जिले जैसे इंदौर, 51 लाख पौधे लगाने वाला है। भोपाल ने 40 लाख पौधे लगाने का टारगेट लिया है। एक दिन में 11 लाख, 12 लाख पौधे लगाने का भी टारगेट लिया है। ऐसे कार्यों से ही पर्यावरण का माहौल बनता है। ऐसे में पौधारोपण कर न केवल हम पर्यावरण को बचाएंगे बल्कि वानिकीकरण में भी अपनी भूमिका निभाएंगे। इस पूरे आयोजन के प्रति सरकार गंभीर है और लगातार यह अभियान चलता रहेगा।

सीएम ने लोगों ने आग्रह कर इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आप अपने परिजनों को लेकर, माता जी को साथ लेकर सेल्फी लें। अगर माता जी नहीं हैं तो उनके चित्र के साथ एक पौधा लगाकर सेल्फी लें। शासन प्रशासन के बताए गए निर्धारित स्थान पर पौधे लगाएं, सरकार उसकी चिंता करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *