September 29, 2024

धूप-छांव के बीच राजधानी में 24 घंटे में 3.8 एमएम बारिश दर्ज

0

भोपाल
मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव होने के कारण धूप व गर्मी से परेशान भोपाल वासियों के लिए राहतभरी खबर यह है कि आज से बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है। वर्तमान में अवदाब का क्षेत्र ओडिशा में भवानीपटना के पास बना हुआ है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके अतिरिक्त कोंकण एवं उससे लगे गोवा पर भी हवा के ऊपर भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इन दो मौसम प्रणालियों के असर से पूरे  प्रदेश में  अब गरज-चमक के साथ वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। विशेषकर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला तीन दिन तक बना रह सकता है।

कहां है मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून द्रोणिका वर्तमान में गुजरात के नलिया, अहमदाबाद, ब्रह्मापुरी, जगदलपुरसे होकर अवदाब के क्षेत्र तक बना हुआ है। इस वजह से बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिलने से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। अवदाब का क्षेत्र वर्तमान में ओडिशा में भवानीपटना के पास बना हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के संकेत मिले हैं। इसके अतिरिक्त कोंकण एवं उससे लगे गोवा पर भी हवा के ऊपर भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। राजधानी में 24 घंटे में 3.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *