गणेशोत्सव पर देवसुंदरा में हुआ लोकरंग अर्जुन्दा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
पलारी
गणेश उत्सव के अवसर पर रविवार को पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवसुंदरा में जागृति गणेशोत्सव समिति के तत्वाधान में प्रतिवषार्नुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें इस बार लोकरंग अर्जुन्दा के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू रहीं एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा ने की।
मुख्य अतिथि सुश्री शकुन्तला साहू ने सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि, उन्नति प्रगति एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने समस्त प्रदेशवासियों को गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। लोकरंग अर्जुंदा कार्यक्रम के माध्यम से हमारी संस्कृति को नया आयाम देने में विशेष योगदान है। उनके द्वारा निरंतर छत्तीसगढ़ अंचल के अनेक जगहों पर जाकर लोक परंपरागत नृत्य एवं गीतों के द्वारा हमारी संस्कृति को प्रदर्शित कर रहे हैं ।