November 24, 2024

डिंडौरी में तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान गिरने से मजदूर की मौत, सभी मजदूर पास के गांव के ही निवासी

0

  डिंडौरी

जिले के गाड़ासरई थाना अंतर्गत ग्राम कार्वेमट्ठा में तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 4 बजे गिर गया। मलबे में दबकर हादसे में छोटू उर्फ मोरध्वज सिंह पिता हेम सिंह उम्र 30 वर्ष की जहाँ मौत हो गई। जागेश्वर पिता भोग सिंह उम्र 32, यशवंत पिता दल सिंह उम्र 30,शंकर पिता जगदीश बंजारा उम्र 30 वर्ष ये सभी निवासी धवाडोंगरी टिमकी टोला थाना गाडासरई घायल हुए हैं।
घटिया निर्माण कार्य के चलते ही मकान गिरा

गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि कार्वेमट्ठा में अयोध्या प्रसाद राय द्वारा भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। सोमवार की सुबह तेज हवा के साथ वर्षा भी हो रही थी। घटिया निर्माण कार्य के चलते ही मकान गिर गया।

संबंधित मजदूर इस निर्माणाधीन मकान में रहकर कार्य कर रहे थे। जब दुर्घटना में मकान धरासाई हुआ तब मजदूर अंदर सो रहे थे।मजदूर मलबे के नीचे दब गए। एक की मौत हुई है।घायलों को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि मजदूर पास के गांव के ही निवासी थे।
गौरेला पेंड्रा के अयोध्या राय मुआवजा मामले के महारथी मानते हैं

निर्माणाधीन मकान गौरेला पेंड्रा निवासी अयोध्या राय का है। जो मुआवजा मामले के महारथी मानते हैं। इन्होंने जबलपुर अमरकंटक के बीच हाइवे पर सड़क चौड़ीकरण में करंजिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदना के डोंगरीटोला में आनन फानन में जमीन खरीदकर अच्छा खासा मुआवजा लेने के बाद बांध का मुआवजा लेने की तैयारी कर रहे थे।
सिर्फ मुआवजा लेने के लिये छोटे से गांव में तीन मंजिला मकान

गुणवत्ता का कितना ख्याल रखा होगा जिसका अंदाजा बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है। बहरहाल स्थानीय लोगों की मदद और पुलिस की सूझबझ से दो मजदूरों की जान बच तो गई ,लेकिन एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई।

अब सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस मुआवजा के लिए घटिया निर्माण करने वाले लालची व्यक्ति पर हत्या का मामला दर्ज करेगा या अभयदान देकर मामला रफा दफा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *