September 22, 2024

अमेरिका ने कहा कि कोई भी देश आतंकवाद की निंदा करेगा, भारत से संबंध मजबूत हो रहे हैं

0

वॉशिंगटन
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने आतंकवाद पर अमेरिका के रुख को दोहराते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि दुनिया का कोई भी देश कहीं भी आतंकवाद की निंदा करेगा। वेदांत पटेल से एक पत्रकार ने पूछा था कि भारत और पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध कहां हैं? क्योंकि भारत ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि पाकिस्तान के साथ आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकती। सोमवार को मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए अमेरिकी अधिकारी एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि भारत, पाकिस्तान और अमेरिका के त्रिकोणीय संबंधों में उनका देश कहा खड़ा है?

रिपोर्टर ने कहा कि पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान भी कहते रहे कि भारत पाकिस्तान से अच्छे संबंध चाहता है। लेकिन उन्होंने कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। पटेल ने इसके जवाब में कहा, 'हम उम्मीद करेंगे कि दुनिया का कोई भी देश कहीं भी आतंकवाद की निंदा करेगा।' उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका हर उस देश का स्वागत करता है जो अपने पड़ोसियों के साथ अधिक सकारात्मक संबंध बनाता है।

भारत-अमेरिका के गहरे हो रहे संबंध

उन्होंने कहा, 'लेकिन अंत में यह भारत-पाकिस्तान के बीच में निर्भर करता है। बेशक हम अपने पड़ोसियों के साथ अधिक सकारात्मक संबंध बनाने वाले किसी भी देश का स्वागत करते हैं।' पटेल ने इस बात पर जोर दिया कि भारत एक ऐसा देश है जिसके साथ अमेरिका कई प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों को गहरा कर रहा है। उन्होंने कहा, 'भारत एक ऐसा देश है, जिससे हम कई क्षेत्रों में अपने संबंध गहरा कर रहे हैं। खासकर जब यह हमारे आर्थिक संबंधों को गहरा करने, हमारे सुरक्षा सहयोग को गहरा करने से जुड़ा है।'

भारत से संबंध पर क्या बोले?

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को जी-7 शिखर सम्मेदन के दौरान पीएम मोदी से मिलने का अवसर मिला था। उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम इस रिश्ते को विकसित करना जारी रखेंगे।' इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'कोई भी इस तथ्य से अनजान नहीं है कि हमने पिछली गर्मी में राजकीय यात्रा के लिए भारत की मेजबानी की थी। मुझे लगता है कि ऐसे कई क्षेत्र होंगे जहां हम सहयोग को गहरा करना जारी रखेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने हाल ही में भारत का दौरा किया था।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *