राजस्थान में विस उपचुनावों के लिए भाजपा प्रभारी नियुक्त, किरोड़ी के जिम्मे दौसा
झुंझुनू/दौसा.
राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपुचनावों को लेकर बीजेपी ने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। प्रदेश की झुंझुनू, देवली उनियारा, खींवसर, दौसा और चोरासी विधानसभाओं में उपचुनाव होने हैं। ये सभी सीटें कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के पास ही थीं। अब लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद बीजेपी के लिए विधानसभा उपचुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती होगी।
खास बात यह है कि प्रभारियों की लिस्ट में लोकसभा चुनावों के दौरान बार-बार इस्तीफे का ऐलान करने वाले कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को भी दौसा विधानसभा सीट के लिए प्रभारी लगाया गया है।
झुंझुनू सीट के प्रभारी —
– मंत्री अविनाश गहलोत
– मंत्री सुमित गोदारा
– प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी
– विधायक गोवर्धन वर्मा
खींवसर सीट के प्रभारी —
-मंत्री कन्हैयालाल चौधरी
-मंत्री सुरेश रावत
-प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया
-प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी
-विधायक बाबू सिंह राठौड़
दौसा सीट के प्रभारी —
-उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा
-मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा
-प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी
-पूर्व मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी
देवली-उनियारा सीट की कमान —
-मंत्री हीरालाल नागर,
-पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़
-प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल
-प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भड़ाना
चौरासी सीट का प्रभार –
-मंत्री बाबूलाल खराड़ी
-विधायक श्रीचन्द कृपलानी
-प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा
-प्रदेश मंत्री मिथलेश गौतम
-महेश शर्मा