“आकार 2024” (20 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक, 15 दिवसीय)
पारंपरिक शिल्प तथा विविध कला प्रशिक्षण शिविर
छत्तीसगढ़ शासन, संस्कृति विभाग द्वारा पारंपरिक शिल्प व कलाओं के संरक्षण, प्रचार-प्रसार, जागरूकता तथा रूचि जागृत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “पारंपरिक शिल्प एवं विविध कला प्रशिक्षण शिविर आकार” 20 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक 15 दिवसीय का आयोजन समय सायं 04 से 07 बजे तक में महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर सिविल लाईन रायपुर में किया जा रहा है।
इच्छुक प्रशिक्षु म्यूरल आर्ट, पेपरमेसी, क्ले आर्ट, चित्रकला, मधुबनी आर्ट, पटचित्र, बस्तर आर्ट, ग्लास पेंटिंग, गोदना आर्ट, बस्तर नृत्य-ककसार, गौर, आदिवासी लोक नृत्य, भरथरी, करमा नृत्य, जूट ज्वेलरी शिल्प, वुडन ट्रॉयवल आर्ट, स्केचिंग कैनवास पेंटिंग, लिप्पन आर्ट/मंडाला आर्ट, पैरा आर्ट, वांस आर्ट आदि विधाओं में प्रशिक्षण हेतु पंजीयन शुल्क 100/- (एक सी) रूपये आकार कार्यालय में जमा कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं तथा दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों को प्रशिक्षण शुल्क में छूट रहेगी।
संचालनालय, संस्कृति एवं राजभाषा, सेक्टर-27, व्यावसायिक परिसर, द्वितीय तल, नवा रायपुर अटल नगर के कार्यालयीन समय में संस्कृति विभाग एवं E-mail: sanskriti.rajbhasha@ gmail.com, Website: www.cgculture.in से प्रशिक्षण शिविर संबंधित जानकारी प्राप्त किया जा सकता है और आवेदन प्रारूप भी Download किया जा सकता है। प्रशिक्षण पश्चात् प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित कलाओं को समापन दिवस के अवसर पर परिसर में प्रदर्शित किया जावेगा तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। अन्य जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में फोन नं. 0771-2995629, 2537404 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।