September 29, 2024

किसान हूँ, समझता हूँ किसानों का दुख-दर्द: कृ‍षि मंत्री पटेल

0

भोपाल 

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने आश्वस्त किया है कि किसानों को खाद की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जायेगी। कृषि मंत्री पटेल ने अपने निवास पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और संस्कृति मंत्री सुउषा ठाकुर से हुई सौजन्य भेंट में कहा कि वे स्वयं किसान पहले है। किसानों की समस्याओं से वे भली-भांति वाकिफ है। उनकी पहली प्राथमिकता किसानों की समस्याओं का निराकरण करना है।

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि ऋणी, अऋणी और डिफॉल्टर सभी किसानों को नगद राशि में सोसायटियों से यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया की उपस्थिति में अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के खाते सहकारी बैंक में नहीं है या जो किसान सहकारी समितियों के सदस्य नहीं है, उन्हें भी नगद राशि से यूरिया उपलब्ध कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *