आगामी विधानसभा चुनाव में जयस 77 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार
पाल
प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के अंदर खींचतान अभी से दिखने लगी है. आदिवासी संगठन जयस ने 77 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. कमलनाथ ने जयस के अपने उम्मीदवार उतारने के ऐलान पर कहा है कि जयस का डीएनए कांग्रेस का है, जहां भी आदिवासी जिताऊ कैंडिडेट होंगे, वहां टिकट दिया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि जयस को समझना चाहिए कि संगठन कई धड़ों में बंटा हुआ है. चार से पांच धड़ों में जयस संगठन बंटा है, इससे उसको विधानसभा चुनाव में नुकसान ही पहुंचेगा.
जयस के अध्यक्ष हीरालाल अलावा ने आदिवासी बहुल सीटों पर जीत के उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी बारीकी से जयस की गतिविधियों पर नजर रख रही है. बताया जा रहा है कि जयस के पदाधिकारियों ने आज कमलनाथ से उनके निवास पर मुलाकात की है, लेकिन चुनाव के समय टिकट के बंटवारे को लेकर जयस का रुख क्या होगा, यह अभी साफ नहीं है.