September 29, 2024

शाहजहांपुर: हाईवे किनारे नमाज अदा कर रहे जायरीनों से कराई उठक-बैठक, पुलिस ने भी काटा चालान

0

शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा करने का मामला सामने आया है। यहां पश्चिम बंगाल से राजस्थान जा रहे 17 जायरीनों द्वारा शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे नमाज अदा की गई। सड़क पर नमाज अदा करते देश विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान उन्होंने नमाज अदा कर रहे लोगों से उठक बैठक भी लगवाई। तो वहीं, इस मामले में शाहजहांपुर पुलिस ने 17 जायरीनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
 
यह मामला शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 स्थित गांव कपसेड़ा के पास का है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, यहां सोमवार की देर शाम जायरीन को लेकर पश्चिम बंगाल से अजमेर जा रही एक बस लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शाजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के गांव कपसेड़ा स्थित एक ढाबे पर रुकी थी। बस में लगभग 70 लोग सवार थे। शाम को नमाज अदा करने के लिए जायरीन राष्ट्रीय राजमार्ग की लिंक रोड पर कपड़ा बिछाकर बैठ गए।
 
इस दौरान उन्होंने नमाद अदा करना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने उनका वीडियो बना लिया और जमकर हंगामा काटा। हालांकि अपनी भूल के लिए नमाज पढ़ रहे लोगों ने कान पकड़कर माफी मांगी। हालांकि इसके बाद भी नमाज पढ़ रहे लोगों से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उठक बैठक भी लगवाई और उत्तर प्रदेश में ऐसा ना करने की चेतावनी दी। वहीं, इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और सभी जायरीनों को बस में भरकर थाने ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed