दिवंगत मुख्यमंत्रियों की प्रतिमा तैयार करने में परिजन की राय अहम् : लोक निर्माण मंत्री भार्गव
भोपाल
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि मंत्रालय प्रांगण में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाओं को लगाए जाने के पूर्व, उनके परिजन की प्रतिमा के स्वरूप निर्धारण में राय अहम् है। इसी क्रम में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरेन्द्र सखलेचा के सुपुत्र तथा सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, स्व. कैलाश जोशी के पुत्र, स्व. गोविन्द नारायण सिंह के पुत्र अशोक नारायण सिंह के साथ मूर्तिकार श्याम पंडित द्वारा तैयार किए गये क्ले-मॉडल का निरीक्षण किया।
लोक निर्माण मंत्री भार्गव ने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाएँ एक साथ मंत्रालय परिसर में लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मंत्रालय भवन परिसर में गैलरी तैयार की जा रही है। मंत्री भार्गव ने कहा कि निरीक्षण के दौरान परिजन द्वारा दिए गये सुझावों पर अमल कर क्ले-मॉडल पुन: तैयार कराये जाए तथा अन्य दिवंगत मुख्यमंत्रियों के परिजनों को भी अवलोकन कराया जाये।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मंडलोई ने बताया कि मंत्रालय भवन प्रांगण में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री गण की अर्धप्रतिमा लगाए जाने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा एक करोड़ 3 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर की गई है। मूर्तियों के निर्माण के लिए मैसर्स कंसर्व भव-नई दिल्ली को निविदा प्रक्रिया द्वारा कार्य आदेश दिया गया है। निर्माण एजेन्सी द्वारा भोपाल में मण्डीदीप में केम्प आफिस में मूर्तियों के क्ले-मॉडल तैयार किए जा रहे हैं।
इन पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्रियों की लगाई जाएंगी प्रतिमाएँ
मंत्रालय भवन परिसर में स्व. पं. रविशंकर शुक्ल, स्व. भगवत राव मंडलोई, स्व. कैलाश नाथ काटजू, स्व. द्वारकाप्रसाद मिश्र, स्व. गोविन्द नारायण सिंह, स्व. राजा नरेश चंद्र सिंह, स्व. श्यामाचरण शुक्ल, स्व. प्रकाशचंद सेठी, स्व. कैलाश जोशी, स्व. वीरेन्द्र कुमार सखलेचा, स्व. सुन्दरलाल पटवा, स्व. अर्जुन सिंह, स्व. मोतीलाल वोरा तथा स्व. बाबूलाल गौर की प्रतिमा लगाई जाएगी।