November 25, 2024

पापुआ न्यू गिनी के पेट्रोलियम मंत्री गिरफ्तार, ऑस्ट्रेलियाई महिला से मारपीट का आरोप

0

सिडनी.

सिडनी पुलिस ने पापुआ न्यू गिनी की सरकार के पेट्रालियम मंत्री को गिरफ्तार किया है। उन पर घरेलू विवाद का आरोप लगाया गया। हालांकि उन्हें जमानत दे दी गई है, लेकिन गुरुवार को अदालत में पेश होने को कहा गया है। पापुआ न्यू गिनी के पेट्रोलियम मंत्री जिमी मालाडिना को सुबह बोंडी में घरेलू हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दरअसल, लगभग 10 बजे बोंडी के इंपीरियल एवेन्यू स्थित एक पते पर पुलिस को बुलाया।

यहां पुलिस को 31 वर्षीय महिला मिली, जिसके चेहरे पर चोटें थीं। पुलिस को बताया गया कि 58 वर्षीय परिचित व्यक्ति के साथ झगड़े के बाद आई। उसे गिरफ्तार किया गया। उसे वेवरले पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि उस मालाडीना पर शारीरिक क्षति पहुंचाने के आरोप में मुकदमा चलाया जा रहा। ऑस्ट्रेलिया पुलिस का कहना है कि प्राकृतिक गैस परियोजना पर चल रही अंतरराष्ट्रीय वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका में रहे जिमी मालाडीना को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया है। वही मालाडीना ने बताया कि वह अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस स्थिति की गंभीरता और चिंताओं को समझता हूं। उन्होंने कहा कि मैं एक लोक सेवक हूं और व्यक्तिग और व्यावसायिक दोनों ही रूप से आाचरण के मानकों का पालन करता हूं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि किसी भी रूप में हिंसा स्वीकार्य नहीं है, मैं इस स्थिति को स्पष्ट करने करना चाहता हूं। बता दें कि उन्हें मालाडीना को फिलाहाल जमानत दी जा चुकी है, लेकिन उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed