November 25, 2024

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर रोडवेज बस ट्रेलर में घुसी, पति-पत्नी और बेटे की मौत, नाबालिग का पैर कटा, 11 से ज्यादा सवारियां सीरियस कंडीशन में

0

जयपुर

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रक में रोडवेज बस जा घुसी। बस में सवार पति-पत्नी व बेटे की मौत हो गई, जबकि 20 सवारियां घायल हैं। इनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर है। एक यात्री (मृतक) का पैर कटकर अलग हो गया।

इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल है इनमें 11 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है.

हादसा सुबह 4 बजे शाहपुरा में हुआ है, इस दौरान रोडवेज बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी. हादसे के दौरान बस के अंदर लगभग सभी यात्री सो रहे थे. बस सीमेंट से भरे ट्रेलर में पीछे से जा घुसी. भीषण हादसे को देख आसपास के लोग चकित हैं.
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा

शाहपुरा थानाधिकारी रामलाल मीणा के मुताबिक हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ. इस दौरान आगे चल रहे ट्रेलर में रोडवेज बस जा घुसी. हादसा भीषण था जिसके कारण ट्रेलर में लदे सीमेंट के कट्टे बस में भी जा गिरे. जिससे कई सवारियों को चोटें आई है. सभी घायलों को उपचार के लिए शाहपुरा उपजिला हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा होने की संभावना है.

घायलों का इलाज जारी

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में एक ही परिवार के माता-पिता और बेटे की मौत हो गई. जबकी करीब 20 लोग घायल है, इनमें 11 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है. हादसे में दिल्ली के रहने वाले विजय अग्रवाल, टीना अग्रवाल और बेटे प्रीतम अग्रवाल की मौत हुई है.

एक घंटा जाम लगा रहा
शाहपुरा थाना SHO रामलाल मीणा ने बताया- ओवरटेक करने से हादसा हुआ है। घायलों को शाहपुरा के उपजिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल (40) उसकी पत्नी टीना अग्रवाल (35) और बेटे प्रीतम अग्रवाल (16) की मौत हो गई। प्रीतम का पैर कटकर अलग हो गया था। पुलिस ने बताया- दोनों दोनों वाहनों को साइड में कराकर यातायात सुचारु करवाया गया। इससे पहले करीब एक घंटा जाम लगा रहा।

ये लोग हुए घायल
सड़क हादसे में जयपुर निवासी विहान (3), अनीश (24), लाडो रानी (55), ममता (30), दिल्ली निवासी सलमा (35), इमरान (30), नसरुद्दीन (50), रमजान (89), टोडी निवासी बिमला (40), मंगलचंद (46), नांगल चौधरी (हरियाणा) निवासी धनराज (35), महुआ (दौसा) निवासी अनीशा (32), अन्नू (35), दीपक (28), नगर (भरतपुर) निवासी लोकेश (31), जोधपुर निवासी भूपेंद्र (23), कुंभवाड़ा निवासी निखिल (21), पवन (43) घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *