November 26, 2024

राजस्थान-उदयपुर में राजपरिवार के विश्वराज सिंह और महिमा कुमारी ने खींचा रथ, रथयात्रा में उमड़े लाखों लोग

0

उदयपुर.

अवकाश के बावजूद मुख्य शहर के बाजारों, सड़कों, चौराहों पर रथयात्रा में शामिल होने की उत्सुकता दिखाई दी। उदयपुर में प्रतिवर्ष यह रथयात्रा धूमधाम से निकली जाती है। इस बार रथयात्रा में मेवाड़ राजघराने के सर्वसम्मत प्रमुख महेन्द्र सिंह मेवाड़ के पुत्र और पुत्रवधू गर्मजोशी से भगवान के रथ का रस्सा खींचने पधारे। इससे पहले रथयात्रा का रथ राजघराने के द्वितीय पुत्र अरविंद सिंह मेवाड़ खींचते थे।

उनके अस्वस्थ रहने के बाद उनके पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ रथ का रस्सा खींचते हैं। भगवान जगन्नाथ राय जिस रथ में बिराजकर नगर भ्रमण करते हैं वह 80 किलो चांदी से बनवाया गया था। कल दोपहर 3 बजे जगदीश चौक से रवाना हुई रथयात्रा शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करती हुई रात 11 बजे पश्चात जगदीश चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान रथयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भगवान के दर्शन किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *