September 25, 2024

हमीद‍िया अस्‍तपाल में हादसा, इमरजेंसी वार्ड का गिरा छज्जा, बाल-बाल बचे मरीज और डाक्टर

0

भोपाल

हमीदिया अस्पताल में गत रात को मरीज और डाक्टर बाल-बाल बच गए। यहां इमरजेंसी विभाग में रात को 12.15 के आस-पास छज्जा गिर गया। उस समय में एक डाक्टर मरीजों का उपचार कर रहा था, गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बता दें कि यहां हमीदिया अस्पताल की इमरजेंसी में रोजाना 150 से अधिक इमरजेंसी केस आते हैं। वहीं दिन में 200 से 350 तक संख्या पहुंच जाती है।

डाक्टर सौमित्र बाथम ने बताया कि मैं इमरजेंसी वार्ड में केबिन में मरीजों का इलाज कर रहा था। इसी बीच खिड़की के पास का छज्जा गिर गया। इसके बाद मैं और मरीज अपना बचाव करते हुए केबिन के बाहर आ गए। इसके बाद प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई। बतादें कि हमीदिया अस्पताल की इस इमरजेंसी वार्ड का उद्धाटन अगस्त 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। और यह बिल्डिंग 727 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *