November 25, 2024

घर में टाइल्स लगवा नहीं दी मजदूरी, बदले की आग से फूंक डाली मर्सिडीज कार

0

 नोएडा
 
बकाया नहीं देने पर बाइक सवार एक युवक ने सदरपुर कॉलोनी में सोमवार दोपहर को एक मर्सिडीज कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उसकी करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

सदरपुर गांव निवासी आयुष चौहान ने बताया कि घर के बाहर उनकी मर्सिडीज कार खड़ी थी। 11 सितंबर की दोपहर को एक बाइक सवार व्यक्ति कार के पास आया। उसने कार से कुछ आगे अपनी बाइक रोकी। इसके बाद उसने बोतल से कार के बोनट सहित अन्य हिस्से पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। हालांकि कुछ देर बाद आग खुद ही बुझ गई। यह सारा वाक्या पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 32 सेकेंड के इस वीडियो में व्यक्ति आग लगाता हुआ नजर आ रहा है। उसने हेलमेट पहन रखा है। कार मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी ग्रेटर नोएडा के रोजा जलालपुर गांव में रहने वाला रणवीर है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

घर में टाइल्स लगवाने का भुगतान नहीं किया
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि रणवीर मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। बिहार से काम करने नोएडा आया था। वह घरों में टाइल्स लगाने का काम करता है। आरोपी का दावा है कि आयुष चौहान ने उससे अपने घर में टाइल्स लगवाई थी। चौहान पर इसका 2.68 लाख रुपये बकाया है। कई बार पैसे मांगने पर भी उसने भुगतान नहीं किया तो उसने परेशान होकर कार में आग लगा दी। वहीं, मामले में आयुष का कहना है कि उन्होंने काम करवाने के बाद सारा भुगतान कर दिया था। मिस्त्री झूठ बोल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *