September 30, 2024

देश में कोरोना के 5108 नए मामले सामने आए, सक्रिय मामले सिर्फ 45749

0

नई दिल्ली
भारत में कोरोना के मामले अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5108 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 5675 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह संख्या 45749 है। वहीं कोरोना की पॉजिटिविटी दर की बात करें तो यह 1.44 फीसदी है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वैक्सीन की बात करें तो 1925881 वैक्सीन की डोज दी गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना वैक्सीन की अबतक कुल 215.67 करोड़ डोज दी जा चुकी है। देश में कोरोना वायरस रिकवरी दर 98.71 फीसदी है। 12-14 साल की आयु वाले बच्चों को 4.06 करोड़ डोज दी जा चुकी है। देश में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज की बात करें तो इसकी शुरुआत भी देश में 10 अप्रैल से हो चुकी है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 10 हजार 57 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 39 लाख 36 हजार 92 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 216 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 215 करोड़ 67 लाख 6 हजार 574 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 19 लाख 25 हजार 881 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

कोरोना से अबतक कितने लोगों की मौत?

देश में कोरोना (Corona) संक्रमण की वजह से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 28 हजार 216 तक पहुंच गई है. कोरोना मामले में रिकवरी रेट 98.71 फीसदी तक पहुंच गई है. वहीं, 14 सितंबर को डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) 1.44% दर्ज की गई. ICMR के मुताबिक कोविड (COVID-19) के लिए 13 सितंबर तक 89 करोड़ 2 लाख 99 हजार 90 नमूनों का परीक्षण किया गया.

मंगलवार को कम आए थे नए केस
बता दें कि कोरोना की रफ्तार इसलिए भी डराने वाली है, क्योंकि बीते कुछ दिनों से रोजाना लगातार 5 हजार से नीचे नए केस सामने आ रहे थे. मंगलवार को कोरोा वायरस के 4369 नए केस दर्ज किए गए थे और इस संक्रमण से 20 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, उससे एक दिन पहले सोमवार को भी कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

कब कितने लाख दर्ज किए गए देश में कोरोना केस
गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. कोरोना के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना वायरस के ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. वहीं, इस साल 25 जनवरी को कोरोना के मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *