राजस्थान के कांग्रेस सचिव की सरपंच मां निलंबित, विरोध में बंद रहा कस्बा
जयपुर.
कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर के अधीन आने वाले पंचायती राज विभाग ने कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर की मां सवितादेवी गुर्जर को जहाजपुर पंचायत समिति के प्रधान पद से निलंबित कर दिया है, इसके विरोध में कल जहाजपुर कस्बा बंद रखा गया। कांग्रेस का आरोप है कि राजनीतिक द्वेष के चलते सविता गुर्जर को निलंबित किया गया है।
गौरतलब है कि सविता गुर्जर के खिलाफ पंचायती राज विभाग की ओर से विभागीय जांच बैठाई गई थी और इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन का आदेश 5 जुलाई को जारी किया गया, जिसमें बताया गया है कि पंचायती राज अधिनियम की धरा 33(क)व 46(1) वर्णित प्रावधानों का पूर्ण पालन नहीं करने के आरोप विभागीय जांच रिपोर्ट में प्रमाणित पाए गए हैं। निलंबन को लेकर कांग्रेस का आरोप है कि विभागीय जांच अफसरों पर दबाव डालकर तैयार करवाई गई और मिथ्या शिकायतों के आधार ही निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए।