गुटखा ऐड में अमिताभ बच्चन, शाहरुख समेत इन सितारों पर कार्रवाई न करने को लेकर अवमानना याचिका दाखिल
लखनऊ
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुटखा कम्पनियों का प्रचार करने के मामले में कार्रवाई के संबंध में केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण को हलफनामा दाखिल कर जवाब देने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी। मामले में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, सैफ अली खान व रणवीर कपूर के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर अवमानना याचिका दाखिल की गई है।
यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव सिंह की एकल पीठ ने स्थानीय अधिवक्ता मोतीलाल यादव की अवमानना याचिका पर पारित किया। याची का कहना है कि उसके द्वारा दाखिल जनहित याचिका पर 22 सितम्बर 2022 को दो सदस्यीय खंडपीठ ने आदेश दिया था कि कुछ अभिनेताओं द्वारा गुटखा कम्पनियों का प्रचार किए जाने के मामले में यदि याची प्रत्यावेदन देता है तो उस पर विचार कर त्वरित निस्तारण किया जाए।