September 30, 2024

एस.ई.सी.एल. बिलासपुर सी.एस.आर. योजना के तहत प्रायोजित कौशल प्रशिक्षण का समापन

0

बिलासपुर
केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), रायपुर में साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसीईसीएल बिलासपुर द्वारा प्रायोजित छत्तीसगढ़ राज्य से एसईसीएल खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है।इसी तारतम्य में सिपेट, रायपुर में 6 माह का मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसका समापन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया।

समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ-साथ शत प्रतिशत रोजगार प्रदान किया गया, जिसमें मेसर्स एम.आर.एफ. लिमिटेड, गुजरात, मेसर्स मदरसन ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एण्ड इंजीनियरिंग, सानन्द, एवं मेसर्स डिक्सन टेक्नोलॉजी लिमिटेड, तिरूपति, आंध्रप्रदेश में नियोजन के प्रस्ताव पत्र प्रदान किये गये।

श्री लवेश सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए जानकारी दी गई कि किस प्रकार साऊथ ईस्टनज़् कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल सिपेट के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य के एसईसीएल खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षण देते रोजगार की अवसर प्रदान कर रहा है। साथ ही यह अनुरोध किया गया कि सिपेट में भविष्य में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षणार्थी अधिक से अधिक संख्या में अपने आस-पास के युवा साथियों को जागरूक एवं प्रेरित कर उनके जीवन में रोजगार की अवसर प्रदान करने में सहयोग करें। तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि विजय कुमार पाण्डे एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. आलोक साहू द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई।

कार्यक्रम में सिपेट रायपुर से नीतेश जैन प्रशासनिक अधिकारी, नीलेश शमाज़् नियोजन प्रभारी, बी. श्रीनिवास राव, नीरज सार्वा, विनय कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम विजय कुमार पांडे स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम रायपुर, लवेश सिंह उप प्रबंधक (सी.एस.आर.) एस.ई.सी.एल बिलासपुर के विशिष्ट आथित्य एवं डॉ. आलोक साहू निदेशक एवं प्रमुख सिपेट रायपुर अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *