September 26, 2024

IMD की भविष्यवाणी- बिहार-यूपी और उत्तराखंड में 17 सितंबर तक होगी बारिश, हिमाचल में भी बरसेंगे बादल

0

 नई दिल्ली।
 
आज से अगले कुछ दिनों तक बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह चेतावनी जारी की है। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के आसपास चक्रवाती परिसंचरण के साथ कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

इसके अगले 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ने की संभावना है। यह उत्तर-पूर्व की ओर भी जा सकता है। इस वजह से 17 सितंबर तक अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

इसके प्रभाव में 15 और 16 सितंबर को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, इन दोनों राज्यों में भी 17 सितंबर को भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है। 16 और 17 सितंबर तक यहां भारी बारिश के आसार हैं।

हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में भी आज व्यापक रूप से हल्की बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में 16 और 17 सिंतबर को बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सौराष्ट्र और कच्छ में आज बारिश की संभावना जताई गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed