November 24, 2024

शौचालय निर्माण ना होने से युवा समाजसेवीयो के दुवारा एवं ग्रामीणों जन के दुवारा की गई नरेवाज़ी

0

छतरपुर
आज़ बमीठा मे शौचालय निर्माण को लेकर युवा समाजसेवी एवं  ग्रामीणों की नारेबाज़ी के दौरान कहा पिऐंसी है  जिम्मेदार या प्रशासन इसमें भागीदार, बमीठा की बस एक पुकार सुलभ शौचालय की है दरकार खजुराहो का मुख्य द्वार याँ मूत्र द्वार क्या इसी तरह होगा स्वच्छ भारत का सपना पूरा मे हूँ बमीठा क्या यही है मेरा सुलभ शौचालय बमीठा मे खुले मे शौच करने को मजबूर यात्री पीएनसी कंपनी की बड़ी लापरवाही स्थानीय दुकानदार सहित पर्यटक यात्री कई माह से परेशान

बमीठा झाँसी खजुराहो फोरलाइन निर्माण के दौरान पंचायत दुवारा निर्मित शौचालय को को पीएनसी कंपनी के दुवारा तोड़ दिया गया था चूकि फोरलाइन  निर्माण भी हो गया लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक शौचालय का निर्माण पीएनसी दुवारा शौचालय नहीं बनाया गया जबकि आश्वासन दिया गया था की अति शीघ्र से इससे भी अच्छा शौचालय बना देंगे जो की अभी तक पीएनसी कंपनी के अधिकारी शौचालय निर्माण की सुध नहीं ले रहे है।

ऐसे मे स्वछता अभियान की धज्जिया तो उड़ती दिखाई दे रही है बमीठा जो की खजुराहो इंटरनेशनल से जुडा हुआ मार्ग है और उसकी ये हालत पीएनसी कंपनी की बड़ी लापरवाही है ग्रामीणों स्थानीय दुकानदारों का कहना है की हम लोगो को मजबूरी मे खुले मे शौच के लिए जाना पड़ता है आने जाने वाले सभी यात्रियों को खुले मे जाने को मजबूर लोगो को जहाँ ठीक लगता है वही शौच कर लेते है ओवरवृज के नीचे पट्टीयो की आड़ मे भी चले जाते थाने के पास इधर उधर देख कर आड़ लेकर भी शौच कर लेते है महिलाओ को तो और भी अधिक दुखदाई है क्या यही स्वच्छता अभियान है जो सिर्फ कागजो मे हीं सिमित है।

ग्राम के नवनियुक्त सरपंच सनत कुमार जैन का कहना है कि  सभी बड़े अधिकारी  जन प्रतिनिधि आये दिन निकलते रहते है क्या उनको अव्यवस्था नज़र नहीं आती की यहां पर शौचालय ना होने से कितनी परेशानी है कोई सुध नहीं लेता सभी अधिकारियो जनप्रतिनिधि को दिखाई देता है सब नज़रअंदाज़ कर रहे है नवनियुक्त सरपंच सनत जैन ने कहा की सही समय अवधि के अंतर्गत अगर शौचालय का निर्माण नहीं हुआ तो तो हम सभी ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन आंदोलन और भूख हड़ताल करेंगे अब देखना यह है कि कब तक इस समस्या का समाधान हो सकेगा चूकि विकास हुआ है तो व्यवस्था भी तो होनी चाहिए इस दौरान शानू नामदेव, रामकिशोर सोनी, बसीम खान, दिग्विजय तिवारी, सत्यम गुप्ता, सूर्यकांत नामदेव, सोहेल खान पवन रैकवार समस्त ग्रामबासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *