November 30, 2024

इंदौर बैंक लूट में गार्ड की मिलीभगत के सबूत, सीसीटीवी फुटेज में वही नकाब-रेनकोट पहने दिखा

0

इंदौर

 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में विजयनगर स्थित स्कीम नंबर 54 में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में दिनदहाड़े लूट हुई. मुंह पर नकाब और रेनकोट पहनकर बदमाश पहुंचा था. रेनकोट में नकाबपोश एक बदमाश ने कैशियर पर फायर किया. फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने पहले फायर किया, फिर बैंककर्मी से कहा कि बैग में पैसे भर दो.. घटना में बदमाशों ने कुल सात लाख रुपये की लूट की.

इंदौर की पंजाब नेशनल बैंक में डकैती में सिक्योरिटी गार्ड के ही शामिल होने के सबूत मिले हैं। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से गार्ड के फुटेज मिले हैं। इसमें गार्ड वही नकाब और रेनकोट पहने दिखा है, जो वारदात के वक्त लुटेरे ने पहन रखे थे।

सूत्रों के मुताबिक, गार्ड को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करेगी।

इंदौर के स्कीम नंबर 54 में मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे PNB से एक बदमाश 6 लाख 64 हजार रुपए लूट ले गया था। मुंह पर नकाब और रेनकोट पहने बदमाश ने बैंक के अंदर घुसकर 315 बोर की बंदूक से हवाई फायर किया। इसके बाद कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से बैग में रुपए भरवाए और भाग निकला था।

12 बोर की बंदूक से की फायरिंग

बदमाशों ने बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए खास 12 बोर बंदूक का इस्तेमाल किया. फायरिंग में गोली से काउंटर पर बैठी महिला कैशियर बाल-बाल बच गई. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारी फिलहाल सीसीटीवी खंगाल रहे हैं.

सीसीटीवी में नजर आया आरोपी

पंजाब बैंक में लूट की वारदात अंजाम देने आया लुटेरा रेन कोट पहन रखा था. आरोपी सीसीटीवी में भी कैद हुआ. विजय नगर पुलिस थाना क्षेत्र के एसीपी के एल चंनदानी ने बताया कि बैंक में 6 लाख  64 हजार  की लूट हुई. आरोपी का कुछ इनपुट पुलिस को मिला, जिसकी जांच की जा रही है. संभावना है कि जल्द आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था. क्योंकि बैंक की पॉलिसी है कि वह जहां चाहता है, वहीं सिक्योरिटी गार्ड तैनात करता है.

बाइक के नंबर से किया ट्रेस

लूट के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थीं। मौका-ए-वारदात पर एक्टिव मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में लुटेरा दिखाई दिया। बाइक नंबर से ट्रेस करने पर वह निरंजनपुर होता हुआ पीछे के रास्ते हीरा नगर इलाके में घुसा। यहां से श्याम नगर होते हुए एक मकान में पहुंचा।

यह मकान बैंक में ही सिक्योरिटी गार्ड अरुण सिंह का निकला।
बाइक पार्क करने के बाद बदमाश बैंक पहुंचा। सीसीटीवी में दिख रहा है कि उसने रेनकोट पहना है और मुंह पर नकाब लगाया है। उसके हाथ में 315 बोर की बंदूक थी।

बाइक पार्क करने के बाद बदमाश बैंक पहुंचा। सीसीटीवी में दिख रहा है कि उसने रेनकोट पहना है और मुंह पर नकाब लगाया है। उसके हाथ में 315 बोर की बंदूक थी।

फुटेज में देखकर पत्नी ने की शिनाख्त

डीसीपी जोन-2 अभिनव विश्वकर्मा की टीम गार्ड अरुण सिंह के घर तक पहुंची। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल, हीरा नगर थाना क्षेत्र के ​श्याम नगर में रहता है। पुलिस को उसके घर से बैंक तक जाने और बैंक से घर आने तक के फुटेज मिले हैं।

पुलिस जब उसके घर पहुंची तो पत्नी को ग्रीन कलर की बाइक, नकाब और रेनकोट पहने फुटेज दिखाए। पत्नी ने फुटेज में अरुण के होने की पुष्टि की।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में एक अन्य बैंक कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। बताया गया है कि अरुण उसके संपर्क में था। अफसर जल्द इस मामले में खुलासा करेंगे।

बदमाश ने बैंक के अंदर पहुंचते ही हवाई फायर कर दहशत फैलाई। कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से बैग में रुपए भरने को कहा। इसके बाद बैग लेकर फरार हो गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *