September 28, 2024

राजस्थान के 15 जिलों में आज होगी मूसलाधार बारिश, मानसून कई दिन रहेगा सक्रिय

0

जयपुर.

राजस्थान में मानसून की टर्फ लाइन आज दक्षिण राजस्थान से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जुलाई को राजस्थान के जोधपुर तथा 18 जुलाई को शेखावाटी संभाग में भारी बारिश हो सकती है। आज यानी बुधवार को राजस्थान के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बाड़मेर, जालौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से अगले चार से पांच दिनों तक राजस्थान के कोटा व उदयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है।

किसानों के लिए सलाह
कृषि विभाग ने 21 जुलाई तक खरीफ की फसलों में मूंग, तिल मोठ, ग्वार और बाजरे की बुआई के लिए उपयुक्त समय बताया है। प्रदेश के बांधों में बीते 24 घंटे में 13 एमक्यूएम से ज्यादा पानी की आवक हुई है। प्रदेश के 691 बांधों में 17 पूर्ण व 279 आंशिक रूप से भरे हैं। लेकिन 345 बांध अब भी खाली हैं। राजधानी जयपुर को पानी सप्लाई करने वाले बीसलपुर बांध में पानी अभी शुरू नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *