स्कूली छात्र की मौत के विरोध में छात्र- छात्राओं व नागरिकों ने निकाली रैली
रायपुर
शासकीय स्कूल में अध्ययनरत छात्र के साथ हुई मारपीट के बाद अस्पताल में उसकी मौत के बाद क्षुब्ध स्कूल के छात्र- छात्राओं व स्थानीय नागरिकों ने रैली निकाली और खमतराई थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र- छात्राओं व स्थानीय नागरिक हत्यारों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे थे।
छात्र छात्राओं ने भनपुरी से खमतराई के बीच जुलूस निकाला और अपराधियों को सजा दिलाने की मांग की। रैली में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं ने अपने सहपाठी के साथ घटित घटना के विरोध में पैदल मार्च किया और नारेबाजी कर न्याय की मांग करते दिखे। जिसके बाद छात्रों और नगरवासियों द्वारा खमतराई थाने का घेराव भी किया गया। स्कूल में छात्र की निधन से आक्रोशित नगरवासियों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भनपुरी स्थित काशीराम शर्मा शासकीय स्कूल में एक छात्र मोहन सिंह राजपूत के साथ 11वीं कक्षा के कुछ छात्रों ने मारपीट की थी। जिसके बाद इलाज के लिए ले जाते वक्त छात्र की मौत हो गई थी। बरहाल पुलिस ने इस संबंध में 5 नाबालिक छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।